Golconda Fort- Hyderabad




























गोलकोण्डा' दो शब्दों के मेल से बना है,

'गोल्ला' जिसका अर्थ गड़रिया व 'कोण्डा' यानी पहाड़ी। 

तेलुगू में गोलकोंडा का मतलब होता है  ‘चरवाहे की पहाड़ी’
इसे 12वीं सदी में बनवाया गया था. यह मूल रूप से एक मिट्टी का किला था लेकिन बाद में 14 वीं और 17 वीं शताब्दी के बीच बहमनी सुल्तानों द्वारा मजबूत किया गया. वक्त बदला तो कुतुब शाही राजवंश ने इसे अपने राज्य की राजधानी बना लिया.
देश के सबसे बड़े और सुरक्षित किलों में से एक गोलकुंडा बहमनी के शासकों के भी अधीन रहा। गोलकोंडा में अरब व अफ्रीका के देशों के साथ हीरे व मोतियों का व्यापार होता था। दुनियाभर में मशहूर कोहिनूर हीरा भी यहीं मिला था।
#GolcondaFort

Comments

Popular posts from this blog

Largest slum in Delhi- bhalswa

Kamlapati Mahal- Bhopal

Aravalli biodiversity park