Dakshineshwari Kali Temple




















दक्षिणेश्वर काली मंदिर कोलकाता शहर के उत्तर में विवेकानंद पुल के पास स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 1847 ई. में शुरू हुआ जो 1855 में बनकर तैयार हुआ। कहते हैं कि बंगाल की अहिल्याबाई रानी रासमणि को मां काली ने स्वप्न दिया था कि मंदिर का निर्माण किया जाए। इस मंदिर में मां काली की मूर्ति दक्षिण-पूरब के ओर स्थापित की गई है।

मान्यता यह भी है कि इस मंदिर के पुजारी रामकृष्ण परमहंस को मां काली साक्षात दर्शन दी थीं। इस बारे में कहा जाता है कि रामकृष्ण परमहंस को विश्वास था कि कठोर सधाना से मां काली का साक्षात्कार किया जा सकता है। इस कारण इन्होंने पूरी निष्ठा के साथ मां काली की पूजा-अर्चना किया करते थे।कहते हैं कि 20 वर्ष की आयु में रामकृष्ण परमहंस ने अपनी अनवरत साधना के बल पर मां काली के साक्षात दर्शन किए।

#JaiMaaDakshineshwariKali

Comments

Popular posts from this blog

Largest slum in Delhi- bhalswa

Aravalli biodiversity park

Every other Day- Sanjay Lake park