Hutheesingh Jain Temple
हथींसिंग जैन मंदिर, 15 वें जैन तीर्थंकर धर्मनाथ को समर्पित है और इसे अहमदाबाद के एक व्यवसायी शेठ हथिसिंग के द्वारा दान 10 लाख रूपयों की लागत से बनाया गया है। इसका निर्माण 1848 ई. र्पू. हुआ था। इसे सफेद पत्थर से बनवाया गया है जो सलत समुदाय के लिए एक उत्कृष्ट शिल्प कौशल का नमूना है और इसमें विशेष रूप से प्रेमचंद्र सलत का काम भी हुआ है।
#HutheesingJainTemple
Comments
Post a Comment